कागज में राख लें

रावण दहन के बाद बची राख को कागज में बंद कर तिजोरी में रखने से साल भर धन धान्य से घर भरा रहता है.

Pragati Awasthi
Oct 23, 2023

पीले कपड़ें में बंधा नारियल

एक नारियल सवा मीटर पीले कपड़े में बांधकर एक जनेऊ से बांधकर रखें और मिठाई के साथ इसे श्री राम मंदिर में अर्पित करें

महालक्ष्मी पूजने करें

महालक्ष्मी का पूजन करें और नारियल अर्पित करें. फिर नारियल को पूजा घर में रख दें. फिर रात में नारियल को निकालकर किसी राम मंदिर में अर्पित करें.

इस बात का रखें ध्यान

ये नारियल जटावाला होना चाहिए जिसके सात, गुलाब, कमल की माला, गुलाबी और सफेद कपड़ा भी अर्पित करें.

मां दुर्गा के चरण

लाल रंग के कपड़े से मां दुर्गा के चरणों को साफ करें और अपनी तिजोरी में रखें. फिर निकाल कर बाहर पूजा स्थल में रख दें.

हनुमान मंदिर में करें अर्पित

नारियल पर चमेली का तेल मिलाकर स्वास्तिक बना लें. फिर कुछ भोग जैसे लड्डू या गुड़ चना हनुमान जी मंदिर में अर्पित कर दें.

नदी में प्रवाहित करें

एक नारियल पर काला धागा लपेट लें और पूजा कर उसे बहती नदी में प्रवाहित करें.

हर कोने में छिड़क जाएं

रावण दहन की राख को सरसों तेल में मिलाकर घर के हर कोने में छिड़क दें.

अस्त्र पूजन

दशहरे के दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा करना ना भूलें ये आपके शत्रुओं का नाश करेगा.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story