इस बहादुर मुसलमान ने युद्ध में बचाई थी महाराणा प्रताप की जान

Aman Singh
Sep 23, 2024

महारणा प्रताप की वीरता के चर्चे तो हर कोई सुना है, जिन्होंने अकेले मुगलों को दबा रखा था.

महारणा प्रताप के साथ उनका घोड़ा 'चेतक' भी उतना ही बहादुर और ताकतवर था.

महारणा प्रताप में इतनी शक्ति थी कि वो एक बार में दो सैनिकों को अपने भाले पर टांग देते थे.

1576 में अकबर और महाराणा प्रताप के बीच युद्ध हुआ था.

अकबर की सेना को मानसिंह नेतृत्व कर रहे थे और युद्ध लड़ रहे थे.

महारणा प्रताप के पास एक वफादार मुसलमान हकीम खान सूर थे, जो एक अफगानी पठान थे.

इसी युद्ध में भामाशाह और झालामान महाराणा के प्राण बचाते हुए शहीद हुए थे.

मानसिंह की सेना ने महाराणा प्रताप पर वार किया, जिसे हकीम खान सूर ने अपने जान पर ले लिया.

इस युद्ध में हकीम खान सूर ने अपनी जान देकर महाराणा प्रताप की जान बचाई थी.

VIEW ALL

Read Next Story