GB रोड

जब भी राजधानी दिल्ली का जिक्र होता है तो वहां की GB रोड का नाम भी अक्सर ही लोगों को सुनने को मिल जाता है.

Sandhya Yadav
May 27, 2023

पॉपुलर क्यों?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का जीबी रोड इतना ज्यादा फेमस क्यों है? कई सारे लोगों को तो यह पता ही नहीं है कि जीबी रोड पॉपुलर क्यों है?

पांच बड़े वेश्यालय

दरअसल जीबी रोड को रेड लाइट एरिया कहा जाता है. यहां पर पहले पांच बड़े वेश्यालय थे.

कहानी काफी पुरानी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जीबी रोड रेड लाइट एरिया की कहानी काफी पुरानी है.

शाहजहां का हरम

इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यह बादशाह शाहजहां के हरम की वजह से बसाई गई थी.

बदनाम हरम

बादशाह शाहजहां का हरम सबसे ज्यादा बदनाम था.

पनाह

खबरों के मुताबिक, शाहजहां के हरम से भगाई गई सभी महिलाओं को जीबी रोड रेड लाइट एरिया में रखा गया. यहीं पर उनको पनाह मिली थी.

8000 रखैलें

शाहजहां को अब्बू जहांगीर के हरम से 8000 रखैलें मिली थी लेकिन शाहजहां ने अपने हरम से सभी बुजुर्ग महिलाओं को भगा दिया था.

अन्य कहानी मशहूर

वहीं दिल्ली की जीबी रोड एरिया की शुरुआत होने की एक और कहानी मशहूर है.

एक जगह कर दिया गया

बताया जाता है कि मुगलों के समय कई सारे रेड लाइट एरिया बने हुए थे. कुछ समय बाद अंग्रेजों ने सारे रेड लाइट एरिया को एक जगह पर कर दिया.

मिला जीबी रोड नाम

इसके चलते इस इलाके का नाम जीबी रोड रख दिया गया.

कहां से कहा तक

नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन के पास अजमेरी गेट से लेकर लाहौरी गेट के बीच के एरिया को जीबी रोड कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story