जंगल से बाहर आकर ये टाइगर लोगों को बनाता है निशाना

Aman Singh
Aug 17, 2024

अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक बार फिर टाइगर ST 2303 बाहर आ गया है.

बाहर आते ही टाईगर ने मुंडावर उपखंड के समीपवर्ती गांवों में 5 युवकों पर हमला कर दिया.

हमले के दौरान बाइक की रोशनी पड़ते ही टाइगर भागा और युवक की जान बची.

इसके बाद टाइगर ST 2303 ने तीन और युवकों पर हमला किया.

टाइगर के कारण दरबारपुर अहीर भघोला और बासनी सहित आस-पास के ग्रामीणों में दहशत है.

दहशत से दरबारपुर के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है.

इसी टाइगर ने 7 महीने पहले कोटकासिम क्षेत्र में एक किसान पर हमला किया था. जिसमें दो वनकर्मी घायल हुए थे.

बासनी गांव का रहने वाला विकास कुमार सुबह करीब 5 बजे ट्रेन से आया था. उसने अपने भाई को बाइक लेकर रेलवे स्टेशन बुलाया था.

भाई का इंतजार करते हुए वह रोड पर पैदल ही निकलने लगा. इस दौरान अहीरभगोला गांव के रोड पर अचानक टाइगर ने उस पर हमला कर दिया.

सामने से आ रहे भाई की बाइक की लाइट देखकर टाइगर भाग गया. टाइगर के हमले से विकास की एक भुजा पर घाव है और पीठ पर निशान है.

VIEW ALL

Read Next Story