इन जगहों पर जाएं बिना अधूरी है आपकी बीकानेर की ट्रिप
Sandhya Yadav
Mar 20, 2024
तमाम इमारतें मौजूद
राजस्थान के बीकानेर में तमाम ऐसी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जो कि वहां के पर्यटन को बेहद आकर्षक बनाती हैं. यहां पर तमाम इमारतें मौजूद हैं, जिनकी अलंकृत वास्तुकला की झलक लोगों को कायल कर देती है.
बीकानेर की घूमने की बेस्ट जगहें
आज आपको राजस्थान के बीकानेर की घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
जूनागढ़ का किला
राजस्थान के बीकानेर में स्थित इस किले का निर्माण राजा राय सिंह ने करवाया था. इसकी संरचना में बेहद खूबसूरत मंदिर और महल शामिल हैं. यहां पर खूबसूरत आर्ट गैलरी भी मौजूद है.
करणी माता मंदिर
बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है. यहां पर चूहों की घनी आबादी है. यह देवी दुर्गा के अवतारों में से एक है और भक्तों की इच्छाएं भी पूरी होती हैं.
गजनेर पैलेस
बीकानेर का गजनेर पैलेस विश्व भिन्न दर्शनीय स्थलों में शुमार एक पॉपुलर जगह है. यह झील के किनारे स्थित है. यहां का घना जंगल पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है.
लालगढ़ पैलेस
खूबसूरत संरचनात्मकता का धनी महल बीकानेर का लालगढ़ पैलेस गंगा निवास के अंदर बना हुआ है. यहां पर हड़प्पा सभ्यता संस्कृति, गुप्त काल, कुषाण वंश से संबंधित कलाकृतियों को भी संरक्षित करके रखा गया है.
भांडासर जैन मंदिर
यह बीकानेर के प्रसिद्ध जैन मंदिरों में से एक है. यहां पर पर्यटक जाना नहीं भूलते हैं. यहां पर पीले पत्थरों की नक्काशी और दर्शनीय चित्रों की खूबसूरती लोगों को खूब आकर्षित करती है.
ऊंट अनुसंधान केंद्र
अगर आप बीकानेर जा रहे हैं तो आपके यहां के ऊंट अनुसंधान केंद्र जरूर जाना चाहिए. यहां पर तीन नस्लों के 200 से ज्यादा ऊंट हैं. यहां पर जाने वाले पर्यटक ऊंट की सवारी जरूर करते हैं.
देवीकुंड सागर
यह बीकानेर के सबसे पॉपुलर स्थलों में से एक माना जाता है. यहां पर सूरत सिंह का सेनोटैम सफेद पत्थरों से बना हुआ है. सब तरफ सुंदर पेंटिंग बनी हुई हैं.
गजनेर वन्य जीव अभ्यारण्य
यह बीकानेर से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसमें चिंकारा, नीलगाय के अलावा जंगली सुअर समेत कई प्रजातियों के जानवर देखने को मिलते हैं. यहां पर लोग जीप सफारी का आनंद उठाने के लिए आते हैं.
कोडमदेश्वर मंदिर
इस मंदिर का निर्माण बीकानेर शहर के निर्माता राव बीका जी ने करवाया था. यह बीकानेर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में से एक माना जाता है. यहां पर बहुत खूबसूरत संरचनाए बनी हुई हैं.
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर
अगर आप बीकानेर जा रहे हैं तो यहां के श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर जाना ना भूलें. भगवान विष्णु देवी लक्ष्मी को समर्पित यह पावन स्थल है. यहां पर कई जटिल कलाकृतियां देखने को मिलती हैं.