फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 5 जगहें
Sandhya Yadav
Mar 30, 2024
पर्यटकों की पहली पसंद
राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है, जो कि घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है.
राजाओं की भूमि
राजस्थान को राजाओं की भूमि तो कहा ही जाता है. इसके साथ ही यहां पर बने किले-महल लोगों को खूब पसंद आते हैं.
लाखों की संख्या में पर्यटक
राजस्थान के ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध संस्कृति लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. यहां पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
परिवार के साथ क्वालिटी टाइम
अगर आप अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो आपको राजस्थान से बेहतर शायद ही कोई ऑप्शन मिल सकता है.
बेहतरीन यादें
आज आपको राजस्थान की उन बेस्ट पांच जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं और कुछ बेहतरीन यादें ले सकते हैं.
जयपुर
राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर की खूबसूरती पर्यटकों के दिल पर छाई रहती है. जयपुर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी माना जाता है. यहां पर आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस, हवा महल आदि घूमने के लिए काफी यादगार पर्यटक स्थल है.
जैसलमेर
अगर आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम गुजारना चाहते हैं तो आपको राजस्थान के जैसलमेर जरूर जाना चाहिए. इसे गोल्डन सिटी भी कहा जाता है. यहां पर बड़ा बाग, पटवों की हवेली. म्यूजियम, जैन मंदिर समेत कई खूबसूरत जगहें हैं.
उदयपुर
उदयपुर को राजस्थान के सबसे पॉपुलर पर्यटक स्थलों में से एक माना जाता है. इस पूर्व का वेनिस भी कहते हैं. यहां पर लेक पैलेस, मानसून पैलेस, जगदीश मंदिर, मोती मगरी समेत कई खूबसूरत जगहें हैं.
बीकानेर
अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो आपको बीकानेर जरूर जाना चाहिए. यहां पर लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक आते हैं. यहां पर श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर, जैन मंदिर, लालगढ़ पैलेस, जूनागढ़ किला लोगों को खूब पसंद आता है.
जोधपुर
परिवार के साथ क्वालिटी टाइम गुजारने के लिए जोधपुर भी लोगों को खासा पसंद आता है. यहां पर खेजड़ला किला, उम्मेद भवन, पैलेस, शीश महल, मेहरानगढ़ किला, चामुंडा माताजी मंदिर समेत कई आकर्षण भरी जगहें हैं.