ये है राजस्थान का शक्तिशाली किला, दुनिया में होती है इसके दीवारों की चर्चा

Aman Singh
Oct 06, 2024

अरावली की हरियाली के बीच मेवाड़ का शक्तिशाली कुंभलगढ़ किला स्थित है.

यह किला उदयपुर से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है.

इसकी दीवार 1100 मीटर ऊंची है और 36 किलोमीटर तक सीधी चलती है. चीन की महान दीवार के बाद ये दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार है.

यह राज्य का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर भी है, जो माउंट आबू के बाद दूसरे स्थान पर है.

ऐसा कहा जाता है कि भव्य अग्रभाग सहित संपूर्ण संरचना को पूरा होने होने में लगभग 15 साल लगे.

आपको कुंभलगढ़ में वन्यजीव अभयारण्य का मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा.

किले के दीवार में नियमित अंतराल पर दरारें थीं. इससे तीरंदाज दुश्मनों पर निशाना साध सकते थे और संभावित जवाबी हमले से बच सकते थे.

यह पूरा स्थल सात किलेबंद प्रवेश द्वारों से घिरा हुआ है, जिन्हें पोल कहा जाता है और इसकी सामने की दीवारें 15 फीट मोटी हैं.

यह किला भारत के सबसे अभेद्य किलों में से एक माना जाता था. इस अद्भुत किले का निर्माण मेवाड़ के राणा कुंभा ने करवाया था और यह महाराणा प्रताप की जन्मस्थली बनी.

जब बनवीर ने विक्रमादित्य की हत्या कर दी थी और राजगद्दी हड़प ली थी. तब ये किला मेवाड़ के राजा उदय के बचपन के दिनों में उनकी शरणस्थली भी बना था.

ऐसा कहा जाता है कि किले की ईंटें और पत्थर इतिहास और संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा समेटे हुए हैं. इस संरचना में विभिन्न धर्मों के लगभग 360 मंदिर, भव्य महल और विविध वनस्पतियां और जीव-जंतु पाए जाते हैं.

सबसे मनोरम स्थान बादल महल (बादलों का महल) कहा जाता है, जो कुंभलगढ़ किले का सबसे ऊंचा स्थान भी है.

VIEW ALL

Read Next Story