घूमने के लिए बेस्ट हैं राजस्थान के ये ऐतिहासिक शहर, जाते ही भूल जाएंगे सारी परेशानी
Aman Singh
Nov 01, 2024
माउंट आबू
माउंट आबू जाकर आपको अच्छा अनुभव होगा. यहां की प्राकृतिक नजारे आपके मन को मोह लेंगी. यहां पर आप नक्की झील, देलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर, ब्रह्माकुमारीज पीस पार्क जैसे जगहों का विजिट कर सकते हैं.
उदयपुर
उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है, यहां पर आप पिछोला झील, सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, एकलिंग जी मंदिर, लेक गार्डन पैलेस, सहेलियों कि बाड़ी, बागोर कि हवेली घूम सकते हैं.
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ में कुंभा का महल, कालिका माता मंदिर, प्रकाश पैलेस और रतन सिंह पैलेस है. यहां पर जाकर आपको इतिहास का अच्छा अनुभव होगा.
जयपुर
जयपुर में आप सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर, बिड़ला मंदिर, गोविंद देवजी मंदिर घूम सकते हैं.
बीकानेर
बीकानेर में आप जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर, लालगढ़ महल, रामपुरिया हवेली घूम सकते हैं.
जैसलमेर
जैसलमेर का किला, गड़ीसर लेक, बड़ा बाग, तनोट माता मंदिर, पटवों की हवेली, सैम सैंड डून्स जैसे जगहों पर आप जैसलमेर में घूम सकते हैं.
जोधपुर
जोधपुर में घूमने के लिए मेहरानगढ़ किला, उम्मैद भवन म्यूजियम, जसवंत थड़ा, मंडोर गार्डन है, जहां जाकर आफ ऐतिहासिक जगहों को देख पाएंगे.
झालावाड़
झालावाड़ में आप झालावाड़ा संग्रहालय, गागरोन किला, मिट्ठे शाह का मकबरा, और झालावाड़ बाजार का विजिट जरूर करें.
डूंगरपुर
डूंगरपुर में राजकीय पुरातात्विक संग्रहालय, बादल महल, बेणेश्वर मंदिर, नागफन जी और श्रीनाथ जी मंदिर जरूर जाएं.