दिवाली की छुट्टियों में अपने परिवार संग राजस्थान के इन जगहों की करें सैर, त्योहार को बनाएं और स्पेशल

Aman Singh
Oct 14, 2024

अक्टूबर आते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है. वहीं इस बार हिंदुओं का पर्व दिवाली 1 नवंबर का मनाया जा रहा है.

ऐसे में अगर आप परिवार के साथ कहीं बाहर दीपावली मानने का प्लाना बना रहे हैं, तो राजस्थान आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

पूरे राजस्थान में दिवाली एक अलग अंदाज में मनाई जाती है. जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और पुष्कर में दिवाली की धूम देखने को मिलती है.

पुष्कर की दिवाली

पुष्कर की दिवाली पूरे देश में फेमस है. पुष्कर झील के आस-पास लगे दिये दिवाली में चार चांद लगा देते हैं. यहां 5 दिनों तक भव्य उत्सव और ऊंट मेले का आयोजन भी किया जाता है.

जयपुर की दिवाली

जयपुर दिवाली पर दियों की रोशनी से सुनहरी हो उठती है. वहीं हवा महल के साथ-साथ पूरा गुलाबी शहर रंग-बिरंगे रंगों से जगमगा उठता है.

जैसलमेर की दिवाली

जैसेलमेर की दिवाली काफी मशहूर है और दिवाली पर जैसलमेर फोर्ट डेकोरेट कर दिया जाता है. दिवाली के दिन जैसेलमेर मिट्टी के दीये, लाइट्स और फूलों से सजाया जाता है.

उदयपुर की दिवाली

दिवाली पर इस नगरी को खूबसूरत लाइटों से सजाया जाता है, जो दिवाली के मौके पर कई रंगों से रंग जाती है. साथ ही यहां सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाते हैं.

जोधपुर की दिवाली

यहां कई ऐतिहासिक धरोहर हैं, जो दिवाली के मौके पर रोशनी से सराबोर रहती हैं. यहां नवरात्रि से लेकर दिवाली तक पर्यटकों का भारी जमावड़ा रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story