रात में जल महल में क्यों नहीं रुकता था राज परिवार, वजह जान उड़ जाएंगे होश
Aman Singh
Oct 24, 2024
राजस्थान के अनोखे जल महल का रहस्य भी अनोखा है. यह महल 300 साल से भी ज्यादा समय से पानी में डूबा हुआ है.
जल महल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, जिसमें कई रहस्य और कहानियां छुपी हुई हैं.
इस अनोखे महल का निर्माण सवाई जय सिंह द्वितीय ने साल 1799 में करवाया था.
चार मंजिला जल महल की वास्तुकला अद्वितीय है, इसमें से केवल एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखाई देती है.
बाकी तीन मंजिलें हमेशा पानी में डूबी रहती हैं. कई स्थानीय निवासियों का मानना है कि जल महल के पानी में उपचारात्मक गुण हैं.
मान्यता है कि इस पानी में स्नान करने से कई रोगों का इलाज संभव है. लेकिन इतने साल से पानी में डूबे होने के बावजूद जल महल के किसी भी कोने से पानी का रिसाव नहीं हुआ.
इसकी वजह यह है कि जल महल को बनाने में मजबूत चूना पत्थरों का उपयोग किया गया है.
इसके अलावा जलमहल के अंदर कोई कमरा नहीं है. इसलिए जयपुर राजपरिवार के लोग यहां रात में नहीं रुकते थे.