बिगड़ी दिनचर्या

वर्तमान में बिगड़ी दिनचर्या की वजह से ज्यादातर लोग किसी ना किसी बीमारी से परेशान हैं.

पथरी

कुछ लोग पथरी के कारण पीड़ित हैं.

पथरी का इलाज

पथरी की वजह से लोगों को ऑपरेशन तक कराने की नौबत आ जाती है.

बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज

आपको बताते हैं कि क्या पथरी का इलाज बिना ऑपरेशन के किया जा सकता है या नहीं?

ज्यादा पानी पीएं

पथरी होने पर रात को तांबे के पात्र में पानी भर कर रख दें और हर सुबह इस पानी का सेवन करें.

नींबू और जैतून का तेल

नींबू का रस और जैतून के तेल का मिश्रण किडनी की पथरी को शरीर से बाहर निकालने में मददगार हो सकता है.

सेब का सिरका

सेब के सिरके में साइट्रिक एसिड पाया जाता है है जो किडनी स्टोन को छोटे-छोटे कणों में तोड़ने के साथ घुलने की प्रक्रिया में मदद करता है.

अनार का रस

अनार कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. अनार का रस गुर्दे की पथरी को प्राकृतिक रूप से दूर करने में मदद करता है.

मक्का

मक्के के बाल या मक्के का रेशम मक्के की भूसी में पाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि किडनी स्टोन को सिस्टम से बाहर..

पथरी का घरेलू इलाज

.. .निकालने के मामले में ये बेहद मददगार साबित हो सकता है.

पथरी का देसी इलाज

मक्के के बालों को पानी में उबालकर और फिर छानकर इसका सेवन किया जा सकता है.

डॉक्टर की सलाह

हालांकि देसी नुस्खों के बारे में एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story