रेल की पटरी पर सिक्का रखने से क्या वाकई पलट सकती है ट्रेन? जानें सच्चाई
Sandhya Yadav
Aug 07, 2023
ट्रेन की बातें
आपको बचपन की कुछ बातें ट्रेन से जुड़ी तो याद ही होंगी.
सिक्का रखने से क्या होगा
इनमें से आपको भी याद होगी, जब कोई आप से कहता था कि अगर आप ट्रेन की पटरी के नीचे ₹1 का सिक्का रख दे तो कुछ बहुत ही अजीब होता है.
इंडियन रेलवे से जुड़ी बातें
दरअसल इंटरनेट पर इंडियन रेलवे से जुड़ी हुई कई जानकारियां मौजूद हैं.
क्या पलट सकती ट्रेन
ऐसे में कुछ लोगों का यह भी कहना होता है कि अगर रेलवे ट्रैक पर ₹1 का या कोई भी सिक्का रख दिया जाए तो ट्रेन पलट सकती है लेकिन क्या आप इस बात पर भरोसा करते हैं.
चुंबक बन जाता
कुछ लोगों का मानना है कि अगर आप ट्रेन की पटरी के नीचे सिक्का रखते हैं तो वह बस चुंबक बन जाता है.
बात का जवाब ढूंढ रहे
लेकिन असल में ट्रेन की पटरी पर सिक्का रखने से होता क्या है, आज भी कुछ लोग इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं.
ट्रेन की स्पीड
दरअसल, साल ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा तेज होती है. ट्रेन के वजन की बात करें तो यह टन में होता है. ऐसे में सिक्के का वजन तो 10 ग्राम भी नहीं होता है.
ट्रेन पर असर नहीं
बता दें कि ट्रेन की पटरी के नीचे सिक्के को रखने से ट्रेन पर कोई भी असर नहीं पड़ता है.
चपटा हो जाता सिक्का
जिस सिक्के को आप उसके नीचे रखते हैं, वह एकदम चपटा हो जाता है.
सिक्के पर लिखा मिट जाता
यहां तक की सिक्के पर जो कुछ भी लिखा होता है, वह भी काफी हद तक मिट जाता है.
मिथ होता
ऐसे में अगर कोई आपसे कहता है कि ट्रेन की पटरी के नीचे सिक्का रखने से ट्रेन पलट सकती है तो यह पूरी तरह से मिथ होता है.