बहरा होने के बावजूद कैसे बीन की धुन पर नाचता है सांप?

Sandhya Yadav
Oct 03, 2023

सांप खतरनाक होते

सांप एक ऐसा जीव होता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह बेहद ही खतरनाक होता है. कुछ सांप तो बहुत ही ज्यादा जहरीले होते हैं.

बेहद जहरीले

कुछ सांप तो इतने ज्यादा खूंखार होते हैं कि उनकी फुंफकार से ही इंसान की जान तक जा सकती है.

बीन की धुन पर नाचते सांप

अक्सर अपने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा होगा कि सांप सपेरों के सामने बीन की धुन पर नाचना शुरू कर देते हैं. बीन की धुन को सुनते ही सांप मदहोश हो जाते हैं.

सांप के कान नहीं होते

लेकिन क्या आपको यह सच पता है कि सांप बहरे होते हैं. जी हां, उनके तो कान ही नहीं होते हैं.

सांप बहरे होते हैं

ऐसे में तमाम लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि जब सांप के कान नहीं होते हैं, वह बहरा होता है तो फिर वह बीन की धुन पर नाचता कैसे है?

फिल्मों में भी दिखाते

बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी सांपों को बीन की धुन पर नाचते हुए दिखाया जाता है. यहां तक की टीवी सीरियल का भी यही हाल है.

बीन को देखकर शरीर हिलाते

सच्चाई तो यह है कि सांप कभी भी बीन की धुन पर नाचते नहीं हैं बल्कि वह बीन को देखकर अपने शरीर को हिलाना शुरू कर देते हैं.

लोगों के मन का भ्रम

ऐसे में लोगों के मन में यह भ्रम होता है कि वह बीन की आवाज सुनकर नाच रहे हैं और वह सुन सकते हैं.

सजी बीन को देखकर हिलते

कई बार देखा जाता है कि सपेरे अपनी बीन के ऊपर खूब सजावट करते हैं. उस पर कई कांच के टुकड़े लगे होते हैं.

चमक देखकर हरकत में आते

इससे जब उसे पर रोशनी या धूप पड़ती है तो चमक निकलती है. इसकी वजह से सांप हरकत में आने लगते हैं.

कान के बजाय स्किन से महसूस करते

कहा जाता है कि सांप कानों की जगह पर अपनी स्किन का इस्तेमाल करते हैं.

सांप बहुत तेज होते

यानी कि उनके आसपास अगर किसी तरह की कोई एक्टिविटी हो रही है तो सांप को पता चल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story