मुगल सल्तनत की रानियां

आपने इतिहास में मुगल सल्तनत के बारे में तो पढ़ा ही होगा. मुगल बादशाहों की प्रेम कहानियों के किससे खूब सुने होंगे तो वही कुछ रानियों की खूबसूरती के का भी जिक्र सुना ही होगा.

Sandhya Yadav
Jun 09, 2023

खूबसूरती के चर्चे

मुगल सल्तनत में कुछ रानियां इतनी ज्यादा खूबसूरत थीं कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते थे. इनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी होते हैं.

रानियों को लेकर विवाद

वैसे तुम मुगल बादशाहों की मुस्लिम और हिंदू रानियों को लेकर अक्सर ही विवाद चलते रहते हैं. इन पर कई किताबें भी लिखी गई हैं लेकिन आज हम आपको मुगल साम्राज्य की सबसे खूबसूरत रानियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

नूरजहां

नूरजहां को मुगल सल्तनत की सबसे खूबसूरत और शातिर दिमाग वाली रानियों में से एक माना जाता था.

जोधाबाई

जोधाबाई के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद ही हसीन और खूबसूरत थी. अगर कोई उन्हें एक बार घूर लेता था तो अकबर उसे कड़ी सजा देता था. जोधा बाई को हरका बाई, हीर कुंवर के नाम से भी जाना जाता था.

मुमताज महल

मुमताज महल का नाम लेते ही लोगों को सबसे पहले ताजमहल की याद आ जाती है लेकिन कहा जाता है कि मुमताज महल ना केवल खूबसूरत थी बल्कि काफी बुद्धिमान भी थी.

रजिया सुल्तान

रजिया सुल्तान को दिल्ली की सल्तनत पर काबिज होने वाली भारत की पहली महिला शासक के तौर पर जाना जाता है. वह बेहद खूबसूरत थी.

जहांआरा बेगम

जहांआरा बेगम को मुगलों के इतिहास की सबसे ताकतवर मुगल शहजादी भी कहा जाता है. वह के खूबसूरत ही नहीं थी बल्कि उनके ज्ञान, रुतबे और साम्राज्य की समझ के दूर-दूर तक चर्चे थे.

जेबुन्निसा

जेबुन्निसा औरंगजेब और बेगम दिलरस बानो की सबसे बड़ी बेटी जेबुन्निसा की खूबसूरती के चर्चे आज भी किए जाते हैं. बताया जाता है कि उन्हें महफिल और मुशायरा का बड़ा शौक था.

नजीब उन्निसा

नजीब उन्निसा को मुगल साम्राज्य की खूबसूरत और हसीन रानियों में से एक माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story