इस फल को कहते हैं 'गरीबों का सेब', खाया क्या?

Sandhya Yadav
Oct 31, 2023

फलों की वैरायटी

देश ही नहीं, दुनिया भर में कई तरह की फलों की वैरायटी मिलती है. इन फलों को लोग बड़े चाव से खाते हैं.

सेहत के लिए लाभदायक

फल सेहत के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं. कई डॉक्टर भी फलों को खाने की सलाह देते हैं.

अलग-अलग दाम के फल

कुछ फल महंगे होते हैं तो कुछ फल सस्ते होते हैं हालांकि कुछ फल ऐसे भी होते हैं, जो कि हर जगह आसानी से नहीं मिलते हैं.

पैसे ज्यादा खर्चने पड़ते

जो फल हर जगह नहीं मिलते हैं, उन पर लोग थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करके या तो उन्हें बाजार से खरीदते हैं या फिर मंगाते हैं.

हर इंसान महंगे फल नहीं ले पाता

यह बात तो आप जानते ही हैं कि महंगे फलों को खरीदना हर इंसान के बस की बात नहीं होती है.

गरीबों का सेब

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फल का नाम बताएंगे, जिसे गरीबों का सेब कहा जाता है.

सेब के महंगे दाम

जी हां, यह बाद थोड़ा हैरान करने वाली है क्योंकि हर दिन सेब खरीदना सबके बस की बात नहीं होती है. कई बार सेब की कीमत इतनी बढ़ जाती है कि पूछिए मत.

सेब अमीरों का फल होता

कई लोग सेब को अमीरों का फल भी कहते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है, फिर 'गरीबों का सेब. किस फल को कहा जाता है तो चलिए आपको बताते हैं.

अमरूद

इसका जवाब बड़ा ही मजेदार है. बता दें कि अमरूद ऐसा फल है, जिसे 'गरीबों का सेब' कहा जाता है और यह अक्सर ही उचित दाम पर मार्केट में मिल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story