शराब

शराब पीने के गिलास शराब के प्रकार के मुताबिक अलग अलग होते हैं

Zee Salaam Web Desk
Jun 28, 2023

कांच के गिलास

लेकिन अलग अलग दिखने वाले ये गिलास होते कांच के ही हैं.

कांच ही क्यों

ऐसा क्यों है कि लोग स्टील के गिलास में शराब का सेवन नहीं करते हैं ?

लॉजिक

क्या आपको इसके पीछे का लॉजिक पता है, दरअसल इसके पीछे की वजह साइकोलॉजिकल हैं.

शराब का दिखना जरूरी

कांच के गिलास की तरह, स्टील का गिलास ट्रांसपेरेंट नहीं होता है, शराब दिखती जो नहीं है.

मजा

अब शराब के शौकीन बिना देखे शराब पीते हैं तो उन्हे मजा नहीं आता है.

विज्ञापन

बाकी की कसर शराब के विज्ञापन और फिल्मों के सीन पूरा कर देते हैं और आपके दिमाग में एक इमेज सेट हो जाती है.

हैसियत

शराब के शौकीन अलग अलग मंहगे गिलास यूज़ करते हैं, जिससे उन्हे औहदें का एहसास होता है.

हानिकारक

वहीं कुछ लोग ये कहते हैं कि स्टील के गिलास में शराब हानिकारक है.

सेहत को नुकसान

शराब अपने आप में सेहत के लिए हानिकारक है, चाहें आप इसे कांच के गिलास में पिये या स्टील के ग्लास में, ये आपके शरीर और दिमाग को धीरे-धीरे खोखला कर देगी.

दिमाग और शराब

शराब ब्रेन के फ्रंटल लोब्स को डैमेज करती है. जिससे आपके फैसला लेने की क्षमता खत्म हो जाती है. साथ ही आपके ब्रेन टिशूज़ को नुकसान होता है.

VIEW ALL

Read Next Story