मुगल शासकों के किस्से

आपने कई तरह के मुगल शासकों के किस्से तो खूब सुने होंगे. इनके बारे में अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं.

Sandhya Yadav
Jun 20, 2023

कांप जाएगी रूह

आज हम आपको जहांगीर से जुड़ा हुआ खास वाकया बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपकी रूह तक कांप जाएगी.

सलीम बना जहांगीर

मुगल साम्राज्य की बागडोर को संभालते ही सलीम को जहांगीर (यानी की दुनिया को जीतने वाला) की उपाधि दे दी गई थी.

क्रूर शासक

कहा जाता है कि जहांगीर जितना ज्यादा दरियादिल था, उतना ही ज्यादा वह अपनी क्रूरता के लिए भी जाना जाता था.

मुगलों का राज

हमारे देश भारत में करीब 300 सालों से ज्यादा मुगलों ने राज किया.

जहांगीर का राज

इनमें से 21 साल 11 महीने और 23 दिनों तक जहांगीर ने शासन किया था.

क्रूरता के लिए मशहूर

अन्य मुगल शासकों की तरह ही जहांगीर भी अपनी क्रूरता के लिए मशहूर हो चुका था.

अकबर भी परेशान

हैरानी की बात तो यह है कि खुद बादशाह अकबर भी जहांगीर की क्रूरता से परेशान रहते थे.

पसंदीदा पत्नी नूरजहां

जहांगीर की सबसे पसंदीदा पत्नी का नाम नूरजहां था. जहांगीर के शासन को खासकर नूरजहां के लिए याद किया जाता है.

नूरजहां की कनीज का वाकया

आज हम आपको नूरजहां की कनीज और जहांगीर से जुड़ा हुआ ऐसा किस्सा बताएंगे, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

कनीर-किन्नर का चुम्मा

दरअसल एक बार जहांगीर ने नूरजहां की कनीज को एक किन्नर के साथ चुम्मा करते पकड़ लिया था.

जमीन में आधा गड़वा दिया

इस बात से जहांगीर इतना ज्यादा बौखलाया कि उसने नूरजहां की कनीज को गड्ढा खोदकर जमीन में आधा गड़वा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story