समोसे नहीं खा सकते इस देश के लोग, हैं बैन!

Sandhya Yadav
Oct 25, 2023

पॉपुलर स्नैक्स

समोसा एक ऐसा स्नेक्स है जो कि भारत में लगभग हर किसी को बेहद पसंद आता है.

भारत में सबको पसंद

यह एक ऐसी डिश है जो कि भारत के लोगों को तो पसंद है, वहीं भारत से बाहर के लोगों में भी काफी पॉपुलर है.

समोसे पर बैन

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश है, जहां पर समोसे पर बैन लगा हुआ है.

सजा मिलती

जी हां, अगर वहां पर कोई समोसा बनता खरीदना या बेचता है तो उसे सजा दी जाती है.

सोमालिया में समोसा बैन

दरअसल दुनिया में सोमालिया एक ऐसा देश है, जहां पर समोसा खाने पर मनाही है. इसके साथ ही उसे बेचने भी नहीं दिया जाता है.

ईसाई धर्म से जोड़ते

जानकारी के मुताबिक, सोमालिया का एक चरमपंथी ग्रुप समोसे को ईसाई धर्म से जोड़कर देखा है.

ईसाई समुदाय के काफी करीब

उस संगठन के अनुसार समोसे का तिकोना आकार ईसाई समुदाय के काफी करीब होता है.

लगा है बैन

यही वजह है कि सोमालिया देश में समोसे पर बैन लगा दिया गया है.

अलग-अलग तर्क

हालांकि अलग-अलग रिपोर्ट में समोसे पर बैन लगने की अलग-अलग तर्क भी दिए गए हैं.

अन्य वजह

कई लोगों का यह भी मानना है कि वहां पर समोसे में मरे हुए जानवरों का मीट भी इस्तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story