दवा की गोलियों के बीच बनाई जाती है लाइन, जानिए वजह?

Sandhya Yadav
Aug 24, 2023

दवा का सहारा

आजकल दवाएं इंसान की जिंदगी का मानो हिस्सा ही बन गई हैं. कोई भी तकलीफ होती है तो सबसे पहले इंसान दवा का सहारा लेता है.

दवाइयां खाना आम बात

कई लोग दवाइयां तो तो खूब खाते हैं लेकिन उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में पता नहीं कर पाते हैं.

अलग-अलग निशान

जब भी आपको भी दवाई खाते हैं तो आपने दवा की गोली पर अलग-अलग तरह के निशान देखे होंगे.

हर सिंबल का मतलब

इसके साथ ही दवा के पैकेट के पीछे भी कई तरह की चीज़ लिखी होती है, जो की उसे दवा के बारे में बताते हैं.

नजरअंदाज न करें

दवाओं और उनके पैकेट नजर आने वाले निशानों को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.

खामियाजा भुगतना पड़ता

दवाओं पर बने हुए निशान और सिंबल को इग्नोर करने की वजह से कई बार उन्हें बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

दवा के बीच सीधी लाइन

जब कभी आप दवा की गोली खाते हैं तो आपने देखा होगा कि बीच में एक लाइन बनी होती है. यह लाइन सीधी होती है.

लाइन का कारण

क्या कभी आपने सोचा है की दवा के बीच में यह लाइन जो बनी होती है, वह किस वजह से होती है. अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे.

डोज है वजह

दवा के बीचों बीच बनी यह सीधी लाइन डिजाइन नहीं होती है बल्कि यह दवा की डोज के लिए बनाई जाती है.

अलग समय और मात्रा

दरअसल डॉक्टर कई बार दवा खाने के अलग-अलग समय और मात्रा बताते हैं.

बिना निशान वाली दवा का मतलब

हालांकि कुछ दवाइयां के ऊपर बीच में से या फिर ऊपर कोई भी निशान नहीं बना होता है. इसका मतलब यह होता है कि वह दवा आपको तोड़कर नहीं खानी बल्कि पूरी की पूरी खानी है.

VIEW ALL

Read Next Story