पुरानी परंपरा

महिलाओं के हाथों में चूड़ियां पहनने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 28, 2023

वैज्ञानिक महत्व

परंपरा का धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है.

पॉजिटिव एनर्जी

चूड़ियां और कंगन सकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर लेने वाले होते हैं.

पॉजिटिव कंपन

गर्भवती महिला चूड़ियां पहनती है, तो चूड़ियों की आवाज से शिशु के मस्तिष्क के विकास में सहायता मिलती है

गर्भावस्था

चूड़ियां, गृभवस्था के दौरान महिलाओं को होने वाला गुस्सा और चिड़चिड़ेपन को कम करने में भी सहायक रहता है.

तनाव

चूड़ियां तनाव दूर करने में मददगार है. चूड़ियों का घर्षण महिलाओं के ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है।

मूड स्विंग्स और तनाव को चूड़ियों का घर्षण कर करता है.

सोना

महिलाओं की कांच, चांदी, तांबे, सोने और पीतल की बनी चूड़ियां और कंगन नकारात्मक ऊर्जा का इलाज हैं.

आयुर्वेद

आयुर्वेद की मानें तो सोने चांदी की भस्म शरीर के लिए बलवर्धन होती है.

लंबी आयु

इसलिए सोने चांदी की चूड़िया महिलाओं को शक्ति देती है और लंबी उम्र भी देती है.

सुहाग

लाल या हरे रंग की चूड़ियां सुहाग का प्रतीक है.

खुशहाली

लाल रंग सुहाग और हरे रंग को खुशहाली से जोड़ा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story