उदयपुर में यहां हत्या करने वालों का जला दिया जाता है घर

Sneha Aggarwal
Aug 28, 2024

सजा

हत्या के लिए कानून कहता है कि आरोपियों को सजा मिले लेकिन उदयपुर के गांव के लोगों में इसके लिए एक अलग प्रथा है.

जेल

इस गांव में आरोपी तो जेल चला जाता है लेकिन आरोपी के परिवार को एक सजा काटनी पड़ती है.

घर में तोड़फोड़

आरोपी के घर में तोड़फोड़ होती है. इसके बाद परिवार के लोगों को सीमा में घुसने नहीं दिया जाता है.

प्रथा

उदयपुर के गांव में इस प्रथा को चढ़ोतरा और मौताणा कहा जाता है.

हत्या

इसके अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य इंसान की हत्या कर देता है तो पीड़ित पक्ष मौताणा यानी कुछ रुपये आरोपी के पक्ष से मांगते हैं.

चढ़ोतरा

इसके साथ ही चढ़ोतरा होता है जिसमें पीड़ित पक्ष और उसके गांववालों की तरफ से उसके घर-परिवार पर चढ़ोतरा होता है.

तोड़फोड़

इसके तहत एक साथ बड़ी संख्या में लोग आरोपी के घर जाते हैं और वहां जाकर तोड़फोड़ करते हैं.

आग

इसके अलावा कई सारे ऐसे भी मामले आए है, जहां घरों में आग तक लगाई गई.

भागना

हालांकि आरोपी के घरवालों को पता रहता है कि चढ़ोतरा हो सकता है तो वह पहले ही घर से पूरा परिवार भाग जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story