पूजा घर में कपूर

पूजा घर आपके आशियाने का ऊर्जा स्त्रोत है जहां से ऊर्जा आपके घर भर में फैलती है. ऐसे में यहा वातावरण शुद्ध होना चाहिए.

Pragati Awasthi
Sep 06, 2023

मेंटल पीस

पूजा के दौरान कपूर जलाने से परिवार के सभी लोगों को मानसिक शांति मिलती है.

मां लक्ष्मी की कृपा

रोज पूजा और इस दौरान कपूर का प्रयोग घर में धन आगमन का मार्ग सुलभ करता है.

बेडरूम में कपूर

बेडरूम में हमेशा शांतिपूर्ण वातावरण और सकारात्मकता का वास होना चाहिए

वैवाहिक सुख

कपूर ये दोनों की परिस्थितियां पैदा करता है, जिसके दांम्पत्य जीवन में मिठास घुली रहती है.

नींद की समस्या दूर

कपूर की मदद से नींद ना आने की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

बुरे सपने छू मंतर

तकिये के नीचे कपूर रखकर सोने से बुरे सपनों से भी आप बच सकते हैं.

तिजोरी में कपूर

अगर आप धन या आय के स्त्रोत खोजना चाहते हैं तो तिजोरी में कपूर रखें.

धनहानि नहीं होगी

ये ना सिर्फ धनहानि से बचने का सुलभ उपाय है बल्कि कुंडली में धनयोग बनाने वाला भी साबित हो सकता है.

रसोई घर में कपूर

रसोई घर आपके और आपके परिवार की समृद्धि को दर्शाता है.

नेगेटिव एनर्जी गायब

रसोई घर में रखा कपूर ना सिर्फ वहां नेगेटिविटी को दूर करता है बल्कि खाने को शुद्धता देकर सेहतमंद भी रखता है.

वास्तुदोष नहीं, घर में खुशहाली

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के कुछ विशेष स्थान पर कपूर रखने से धनयोग बनता है और वास्तुदोष भी दूर होता है.

VIEW ALL

Read Next Story