गणेश चतुर्थी 2023

19 सिंतबर 2023 को मंगलवार के दिन गणेशोत्सव का आरंभ होगा. 28 सिंतबर 2023 को अनंत चतुर्दशी मनायी जाएगी.

Pragati Awasthi
Sep 14, 2023

शुभ तिथि

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन से गणेश उत्सव आरंभ होता है.

10 दिन उत्सव

10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में गणपति बप्पा की मूर्ति को स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जाती है.

कैसी हो गणेश प्रतिमा

अगर आप गणेश स्थापना करने जा रहे हैं तो भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें. वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी भगवान गणेशी की मूर्ति घर ना लाएं.

मूर्ति

वास्तुशास्त्र के अनुसार सफेद रंग की गणेश जी की मूर्ति आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली होती है.

लाल रंग

वहीं लाल रंग की गणेश जी की मूर्ति ऊर्जावान मानी जाती है.

ऐसी हो मूर्ति

वैसे तो बाजार में गणेश जी की हजारों मूर्तियां मिल जाएंगी लेकिन इनकी मुद्रा का ध्यान रखें.

सुख समृद्धि

बप्पा की वही मूर्ति घर लाएं जिसमें वो बैठे या लेटे हो ये मूर्ति सुख समृद्धि लेकर आती है.

गणपति की सूंड की दिशा

हमेशा याद रहें कि गणपति की सूंड बाईं ओर मुड़ी हो ये आपकी किस्मत चमकाने के लिए काफी होगी.

ऐसी हो सूंड

बाईं ओर मुड़ी हुई गणेशजी की मूर्ति को शास्त्रों में बेहद शुभ बताया गया है.

मूषक

गणेश जी की मूर्ति के साथ एक मूषक जरूर बैठा होना चाहिए. मूषक उनका वाहक है जो गणेशजी को बहुत प्रिय है.

मोदक

हाथ में मोदक लिए गणपति की प्रतिमा घर में किसी चीज की कमी नहीं रहने देते हैं. ऐसी ही मूर्ति घर में लाएं.

ध्यान रहे

इकोफ्रेंडली यानी कि मिट्टी की बनी मूर्ति ना सिर्फ आसानी से विसर्जित हो जाती है बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छी है इस लिए ऐसी ही मूर्ति का प्रयोग करें.

VIEW ALL

Read Next Story