घर की दिशाएं

वास्तु के अनुसार घर बनाते समय और घर में बसते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

शुभ-अशुभ

घर और घर के सदस्यों की सुख समृद्धि के लिए सभी दिशाओं के महत्व को समझना और उनका आदर करना जरूरी है

घर की दक्षिण दिशा

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा पितरों की है.

यम देवता

दक्षिण दिशा को यम देवता की दिशा भी कहा जाता है.

भूलकर ना करें ये गलती

घर की दक्षिण दिशा में भूल कर भी ये चीजें ना रखें.

मंदिर

वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में मंदिर की स्थापना ना करें. इससे पूजा का कोई लाभ नहीं होता और ना ही कोई मनोकामना पूरी होती है.

बेड

दक्षिण दिशा में ना ही सोने का कमरा अच्छा माना जाता है और ना ही बेड को अच्छा बताया गया है.

बीमारी

वास्तु के अनुसार दक्षिण में बेड होने से नींद में बाधा तो आती ही है साथ ही बीमारियां का खतरा रहता है.

मशीन

वास्तु के अनुसार किसी भी तरह की मशीन को घर की दक्षिण दिशा में रखने से बचना चाहिए.

ये है नुकसान

कहा जाता हैं घर की दक्षिण दिशा में मशीन रखने से सकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

डाइनिंग टेबल

दक्षिण में खाना बनाने और खाने दोनों को ही वास्तु शास्त्र में गलत कहा गया है. इसे सेहत और धन दोनों की क्षति होती है.

जूते-चप्पल

दक्षिण दिशा में जूते-चप्पल रखने का अर्थ है पितरों का अपमान करना इससे घर की सुख-शांति बिगड़ सकती है (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story