Vastu Tips : घर में खिड़कियों की संख्या तय करती है आपकी तरक्की का प्रतिशत

Zee Rajasthan Web Team
Sep 25, 2024

वास्तुशास्त्र के अनुसार आपके घर में खिड़कियों की संख्या भी सोच समझकर रखनी चाहिए.

क्योंकि ये भी आपकी तरक्की को प्रभावित करती है. खिड़की की दिशा के साथ ही संख्या भी मायने रखती है.

नैऋत्य कोण में खिड़की होने से इससे घर के मुखिया को चुनौतियों का सामना करना होता है.

दक्षिण दिशा में खिड़की होने से रोग और शोक की संभावना बढ़ जाती है

घर के आग्नेय कोण में दरवाजा या खिड़की है तो पीले या नारंगी रंग के पर्दे लगा सकते हैं

पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी दीवारों पर खिड़कियों का निर्माण शुभ

उत्तर दिशा में खिड़की होने से घर में धन और समृद्धि के द्वारा

उत्तर का दरवाजा हमेशा लाभकारी होता है, इस दिशा में घर के सबसे ज्यादा खिड़की, बालकनी और दरवाजे होना चाहिए

वास्तु के अनुसार मकान में खिड़कियों की संख्या हमेशा सम संख्या होनी चाहिए

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story