भारत सोने की चिड़िया क्यों नहीं रहा, ये 10 लोग जिम्मेदार
Aug 24, 2023
1.मिहिरकुल
मिहिरकुल एक हूण शासक था. हालांकि मिहिरकुल एक शिवभक्त शासक था. भारत में उससे सबसे क्रूर शासक माना गया है. मिहिरकुल का प्रबल विरोधी राजा यशोधर्मन था.
2.अत्तिला हूण (406-453)
वैसे हूणों में सबसे क्रूर अत्तिला हूण था. उसके सैनिक भारत में लगातर लूटापाट करते रहे. दुनिया में मंगोलों के बाद हूणों को सबसे ज्यादा निर्दयी माना जाता है.
3.मुहम्मद बिन कासिम
भारत में इस्लामिक शासन का विस्तार 7वीं शताब्दी के अंत में मोहम्मद बिन कासिम के सिन्ध पर आक्रमण और बाद के मुस्लिम शासकों द्वारा हुआ. सिन्ध पर 74 वर्षों के काल में 9 खलीफाओं ने 15 बार आक्रमण किया. 15वें आक्रमण का नेतृत्व मोहम्मद बिन कासिम ने किया.
महमूद गज़नवी (977 से)
उसने भारत पर 1001 से 1026 ई. के बीच 17 बार आक्रमण किए और हर बार भारत से संपत्ति लूट कर ले गया. अपने 13वें अभियान में गजनवी ने बुंदेलखंड, किरात तथा लोहकोट आदि को जीत लिया. महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण कर अंधाधुंध कत्लेआम और लूटपाट मचाई
चंगेज खान(सन् 1162 से 18 अगस्त, 1227)
चंगेज खान ने मुस्लिम साम्राज्य को लगभग नष्ट ही कर दिया था. भारत सहित संपूर्ण रशिया, एशिया और अरब देश चंगेज खान के नाम से ही कांपते थे.
तैमूर लंग
तैमूल लंग भी चंगेज खान जैसा शासक बनना चाहता था . कहते हैं, एक जगह उसने दो हजार जिन्दा आदमियों की एक मीनार बनवाई और उन्हें ईंट और गारे में चुनवा दिया.
बाबर
मुगलवंश का संस्थापक बाबर एक लूटेरा था. उसने उत्तर भारत में कई लूट को अंजाम दिया. बाबर के जीवन का सबसे बड़ा टकराव मेवाड़ के राणा सांगा के साथ था. बाबरनामा में इसका विस्तृत वर्णन है.
औरंगजेब
भारत में मुगल शासकों में सबसे क्रूर औरंगवेब था. मुहीउद्दीन मुहम्मद औरंगजेब का जन्म 1618 ईस्वी में हुआ था. उसके पिता शाहजहां और माता का नाम मुमताज था.
नादिर शाह (जन्म 1688 - मृत्यु 1747)
नादिरशाह का पूरा नाम नादिर कोली बेग था. यह ईरान का शासक था. उसने भारत पर आक्रमण कर कई तरह की लूटपाट और कत्लेआम को अंजाम दिया
अहमद शाह अब्दाली
अहमदशाह अब्दाली को अहमदशाह दुर्रानी भी कहते हैं. सन 1747 में नादिर शाह की मौत के बाद वह अफगानिस्तान का शासक बना. अपने पिता की तरह अब्दाली ने भी भारत पर सन् 1748 से 1758 तक कई बार आक्रमण किए और लूटपाट करके अपार धन संपत्ति को इकट्ठा किया.