इस पौधे को घर में लगाने से आएगी कंगाली, यहां लगाना है बहुत शुभ

Shiv Govind Mishra
Sep 02, 2023

कांटेदार पौधा

असल में ये कांटेदार पौधा किस्मत को चमका और गिराने दोनों का दम रखता है, बस वास्तु के अनुसार इसे लगाने के नियम के बारे में पता होना चाहिए.

चमत्कारी पौधा

ये कैक्टस की प्रजाती का पौधा है. इस पौधे में चमत्कारिक असर होता है. इसे लगाने से लेकर सींचने तक के क्या नियम है, चलिए वास्तु के अनुसार जान लें.

नागफनी का पौधा

नागफनी का पौधा किस्मत को जगाने वाला तब माना जाता है जब इसे घर में नहीं लगाया जाता है.

सुख-शांति

ये पौधा घर की सुख-शांति से लेकर बरकत सब कुछ हर लेता है अगर घर में रहे तो. वास्तु में इस पौधे को लगाने का एक निश्चित दूरी तक बताई गई है.

दूध से सींचें

यही नहीं, नागफनी को पानी और दूध के साथ ही सींचना चाहिए.

प्रेम और सुख

इसे घर में लगाने से धन से लेकर प्रेम और सुख से लेकर शांति तक का नाश होता है.

नकारात्मकता

वास्तु शास्त्र में माना गया है कि कांटेदार पौधा अगर घर में हो तो इससे नकारात्मकता बढ़ती है. नागफनी में भी इसमे से एक है.

बढ़ेगी कलह

नागफनी का पौधा घर के सदस्यों के बीच कलह पैदा करता है और इसके लगाते ही कुछ ही दिनों में इसका प्रभाव दिखने लगता है. इसे घर के अंदर तो बिलकुल न लगाएं.

100 मीटर की दूरी

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर नागफनी को अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर गार्डेन में लगाया जाए या इतनी ही दूरी पर घर के मुख्यद्वार पर लगा दिया जाए तो ये आपकी किस्मत को चमका देगा.

दक्षिण पश्चिम दिशा

कोशिश करें कि इसे घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाएं. ऐसा करने से ये आपके घर में आने वाली सारी विपदाएं और नकारात्मकता को हर लेगा.

नजर से बचाएं

माना जाता है कि ये बाहरी लोगों की नजर से भी बचाता है.

VIEW ALL

Read Next Story