क्या आपको पता है खाटू श्याम जी को खुश करने वाला मंत्र क्या है?

Sneha Aggarwal
Aug 03, 2024

महाभारत

महाभारत में खाटू श्याम की कथा के बारे में बताया गया है.

बलिदान

महाभारत के युद्ध के दौरान भगवान श्री कृष्ण बर्बरीक के महान बलिदान से बहुत खुश हुए थे.

कलयुग

इसके बाद भगवान श्री कृष्ण बर्बरीक को वरदान दिया कि कलयुग में तुम श्याम के नाम से जाने जाओगे.

शीश

बर्बरीक का शीश खाटू नगर राजस्थान के सीकर जिले में दफनाया गया था इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाता है.

मंदिर

बाबा का मूल मंदिर 1020 ई में राजा रूप सिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कंवर द्वारा बनबाया गया था.

जन्मदिन

कार्तिक माह की एकादशी को बाबा के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.

निराश

खाटू श्याम जी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि सभी जगह से निराश होकर जो व्यक्ति उनके दरबार में आता है वहां से कभी निराश नहीं लौटता.

मुरादें

बाबा श्याम सभी की मुरादें पूरी करते हैं और रंक को भी राजा बना देते हैं.

मंत्र

खाटू श्याम बाबा का गायत्री मंत्र 'ॐ मोर्वी नंदनाय विद् महे श्याम देवाय धीमहि तन्नो बर्बरीक प्रचोदयात्'.

ताकत

कहते हैं कि इस मंत्र में इतनी ताकत है कि जीवन में हर तरह की समस्याओं का हल मिल जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story