खाटू श्याम बाबा की आरती में क्यों आता हैं उनके भक्त का नाम?

Sneha Aggarwal
Aug 04, 2024

आरती

खाटू श्याम बाबा की आरती में महाराज आलू सिंह का नाम आता है.

श्याम नगरी

महाराज आलू सिंह का जन्म खाटू श्याम नगरी में सन 1916 में हुआ था.

पिता

महाराज आलू सिंह के राजपूत परिवार से हैं, जिनके पिता का नाम किशन सिंह था.

श्याम भक्त

किशन सिंह भी खाटू श्याम बाबा के भक्त थे.

बचपन

इसी के चलते आलू सिंह बचपन से ही बाबा की पूजा-ध्यान, भक्ति में लीन रहते थे.

शादी

आलू सिंह की शादी सवाई माधोपुर के एक राजावत परिवार की कन्या से हुई.

पुत्र

आलू सिंह को एक पुत्र था, जिसका नाम पाबूदान रखा गया.

भक्ति

आलू सिंह पूरा दिन बाबा की भक्ति में लीन रहते थे.

वंश

आलू सिंह जी के वंश के लोग आज भी बाबा श्याम की सेवा-भक्ति में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story