विज्ञान के नजरिए से क्या है नौतपा?

Sneha Aggarwal
May 29, 2024

जिस प्रकार घड़ी का काटा सुबह, दोपहर और शाम बताता है.

तीक्ष्ण गर्मी

उसी तरह नक्षत्रों की आकाशीय घड़ी में जब सूर्य रोहणी के सामने आता है. वह मध्यभारत में तीक्ष्ण गर्मी का वक्त होता है.

रोहणी नक्षत्र

नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के मुताबिक, रोहणी नक्षत्र का पूरी धरती के पारे से कोई संबंध नहीं है.

365 दिन बाद

उन्होंने कहा कि जब सूरज की परिक्रमा करते हुए 365 दिन बाद पृथ्वी उस स्थिति में आ जाती है.

तारामंडल का स्टार

वहीं, सूरज के पीछे वृषभ तारामंडल का स्टार रोहिणी आ जाता है, इससे नौतपा कहते हैं.

रोहिणी तारा

विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के मुताबिक, वर्तमान पीढ़ी के लिए हर वर्ष 25 मई को सूरज के पीछे रोहिणी तारा आता है.

सन 1000

सूरज के पीछे रोहिण तारा सन 1000 में 11 मई को हुआ करती थी, उसी समय इसे नौतपा का नाम दिया गया था.

25 मई

वहीं, आज के समय में यह घटना 25 मई को शुरू होने लगी है.

सीधी किरणें

सारिका घारू के मुताबिक, पृथ्वी पर उस जगह पर गर्मी पड़ रही है, जहां सूरज की सीधी किरणें पड़ती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story