कोलकाता में किस नाम से जानें जाते हैं खाटू श्याम जी?

Sneha Aggarwal
Aug 04, 2024

खाटू नगरी

राजस्थान के सीकर की खाटू नगरी में बाबा श्याम का पहला बना था.

कई सारे नाम

खाटू श्याम बाबा को ऐसे तो कई सारे नामों से जाना जाता है, जैसे हारे का सहारा, शीश का दानी आदि.

कोलकाता

लेकिन कोलकाता में बाबा को एक अलग ही नाम से पुकारा जाता है.

हावड़ा

बाबा श्याम का मंदिर, घुसुड़ी हावड़ा में है, जो कोलकाता के मुख्य व्यापार केंद्रों में से एक है.

घुसुड़ी धाम

कोलकाता में बाबा श्याम के मंदिर को घुसुड़ी धाम के नाम से जाना जाता है.

बड़ा

बाबा श्याम का यह मंदिर पूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ा है.

फलों से श्रृंगार

घुसुड़ी धाम मंदिर में बाबा श्याम का श्रृंगार सबसे ज्यादा फलों से किया जाता है.

निर्माण

घुसुड़ी धाम मंदिर को श्री श्याम सत्संग मंडल, घुसुड़ीधाम द्वारा कोलकाता में श्याम भक्तों ने बनावाया था.

मंदिर का समय

घुसुड़ी धाम मंदिर सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story