महाराणा प्रताप के पिता उन्हें किस नाम से बुलाते थे, क्या था बचपन का नाम

Aman Singh
Oct 12, 2024

महराणा प्रताप का नाम भारत के हर बच्चे की जुबां पर रहता है. उनकी वीरता के किस्से इतिहास में मिलते हैं.

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था. इनके जन्मस्थल के बारे में कई मिथक हैं. कोई मेवाड़ के कुम्भलगढ़ तो कोई पाली जिले को इनका जन्मस्थान बताता है.

महाराणा प्रताप ने अकबर के खिलाफ वीरता के साथ कई बड़े युद्ध लड़े थे.

मेवाड़ की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने मुगलों के खिलाफ सीना तानकर खड़े रहे. मुगलों की गुलामी कभी स्वीकार नहीं की.

अकबर ने 30 साल तक महाराणा प्रताप को बंदी बनाने की कोशिश की और अकबर को हर बार हार का सामना करना पड़ा.

अकबर और महाराणा प्रताप के बीच 18 जून 1576 को हल्दीघाटी का युद्ध हुआ. महाराणा प्रताप के पास 20 हजार तो अकबर के पास 85 हजार सैनिक थे. इसके बावजूद प्रताप डटे रहे.

इस युद्ध में महाराणा प्रताप के पास 81 किलो का भाला, 72 किलो का कवच और ढाल समेत तलवारों का वजन मिलाकर कुल 208 किलो सैन्स सामग्री थी.

महाराणा प्रता ने युद्ध लड़ना, शस्त्र चलाना और घुड़सवारी करना सब कुछ अपने पिता महाराणा उदयसिंह से सीखा था.

उदयसिंह अपने बेटे महाराणा प्रताप को सिखाते समय प्यार से 'कीका' कहकर बुलाते थे, जो कि उनके बचपन का नाम पड़ गया.

VIEW ALL

Read Next Story