अब खास मौके पर नहीं भूलेंगे किसी को विश करना, व्हाट्सऐप का ये फीचर है बड़े कमाल का

Ansh Raj
Nov 18, 2024

व्हाट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है.

यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप होने के कारण, सेकेंडों में आपकी बात को लोगों तक पहुंचा सकता है.

लेकिन कई बार हम किसी खास के जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी या किसी बड़े अवसर के बारे में भूल जाते हैं.

इससे हम उसे निर्धारित दिन पर विश नहीं कर पाते हैं और सामने वाले को बुरा लग जाता है. लेकिन व्हाट्सऐप का एक फीचर आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है.

गूगल प्ले स्टोर से SKEDit ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SKEDit ऐप को इंस्टॉल करें.

ऐप को ओपन करें

इसके बाद इस ऐप को ओपन करें और साइन इन या क्रिएट अकाउंट पर टैप करें.

साइन इन करें

इसके बाद अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट के साथ साइन इन करें.

टैप करें

साइन इन करने के बाद आपके सामने ऐप की मेन स्क्रीन खुल जाएगी. यहां आपके पास 4 ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें से आपको व्हाट्सऐप पर टैप करके डन पर टैप करना होगा.

इनेबल असेसेबिलिटी

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा, इसमें आपको इनेबल असेसेबिलिटी पर टैप करना होगा.

SKEDit को ऑन करें

इंस्टॉल्ड सर्विसेज पर टैप करें और : इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फोन सेटिंग्स खुल जाएंगी. यहां पर जाकर आपको इंस्टॉल्ड सर्विसेज पर टैप करना होगा और फिर SKEDit पर टैप करके ऑन करना होगा.

मैसेज शेड्यूल करें

इसके बाद आप मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज लिखना होगा, जिसे आप भेजना चाहते हैं, और उसे शेड्यूल करने के लिए तारीख और समय चुनना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story