भगवान की आराधना

लोगों का भगवान की आराधना करने का अपना-अपना तरीका होता है. कुछ लोग घी तेल आदि का दीपक जलाते हैं तो वहीं कुछ लोग धूप दीप या अगरबत्ती जलाते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Sep 09, 2023

धूपबत्ती और अगरबत्ती का इस्तेमाल मांगलिक कार्यो और पूजा पाठ में होता है.

हिन्दी शाश्त्रो में

हिन्दी शाश्त्रो में कहीं भी अगरबत्ती के इस्तेमाल के जिक्र नहीं किया गया है. बल्कि केवल धूप और दीपक का ही उल्लेख है.

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार शादी, जनेऊ, मुंडन आदि में बांस की पूजा की जाती है. शादियों में बांस से मंडप बनाया जाता है. इसलिए पूजा विधियों में बांस से बनी अगरबत्तियों को जलाना निषेध माना जाता है.

बांस से बनाई जाती है अर्थी

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बांस का उपयोग अर्थी बनाने में किया जाता है. लेकिन दाह संस्कार में बांस को नहीं जलाया जाता. यही कारण है कि बांस से बनी अगरबत्तियों को पूजा के दौरान जलाना शुभ नहीं माना जाता.

जानिए वैज्ञानिक कारण

वैज्ञानिक तथ्यों की बात करें तो अगरबत्ती बांस और केमिकल से बनाई जाती है जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए इसका धुंआ सेहत के लिए नुकसानदायक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story