डॉ. विकास दिव्यकीर्ति

ये वो नाम है जिसके बारे में आज हर कोई जानना चाहता है.

Anish Shekhar
Sep 02, 2023

पढ़ाई

डॉ विकास ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA, हिंदी साहित्य में MA, M.Phil और PhD की है. इसके अलावा इन्होंने DU और भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में पोस्ट ग्रेजुएट भी किया है.

UPSC परीक्षा

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने वर्ष 1996 में पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. IAS ऑफिसर बनने के बाद उन्हें गृह मंत्रालय में नियुक्ति मिली.

IAS का पद छोड़ा

शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाना डॉ विकास को ज्यादा पसंद था, जिसकी वजह से उन्होंने एक साल में ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

दृष्टि IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट

देश की सबसे बड़ी नौकरी को छोड़ने के बाद डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने साल 1999 में 'दृष्टि IAS' कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य सरल और सहज भाषा में बच्चों को IAS की तैयारी कराना था.

यूट्यूब चैनल

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का यूट्यूब चैनल पर 2.51M सब्सक्राइबर्स है. दृष्टि आईएएस के नाम से यूट्यूब चैनल है पर 10.6M सब्सक्राइबर्स हैं.

सेंस ऑफ ह्यूमर

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के पढ़ाने का अंदाज बहुत ही सरल व सहज है.

रोज लिखते हैं डायरी

विकास दिव्‍यकीर्ति किताबें पढ़ने के अलावा डायरी भी लिखते हैं.

ये है रुचि

विकास दिव्‍यकीर्ति को मनोविज्ञान, दर्शनशास्‍त्र, सामाजिक मुद्दे, सिनेमा स्‍टडीज और राजनीति शास्‍त्र में खासी रुचि है.

दृष्टि करंट अफेयर्स टुडे

डॉ. दिव्‍यकीर्ति हिंदी में लेक्‍चर्स देते हैं. वह मासिक पत्रिका ‘दृष्टि करंट अफेयर्स टुडे’ के संपादक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story