ऊंटों को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

Aman Singh
Aug 16, 2024

कभी आपने सुना है कि ऊंटों को जिंदा सांप खिलाया जाता है.

सोशल मीडिया पर ऊंट को सांप खिलाने के कई वीडियो भी हैं.

ऐसे में सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है और ऊंट के साथ जबरदस्ती ऐसा करने से क्या होता है.

दरअसल मिडिल ईस्ट में ऐसा ज्यादा किया जाता है और किसी एक बीमारी का इलाज करने के लिए ऐसा करते हैं.

कहा जाता है कि एक बीमारी होती है, जिसका नाम हयाम है. इस बीमारी का इलाज सांप खिलाया माना जाता है.

इस बीमारी में ऊंट को सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया जैसी दिक्कतें होती हैं. इसका इलाज करने के चक्कर में ऐसा किया जाता है.

इस स्थिति में ऊंट को जहरीले सांप जैसे पाइथन, कोबरा आदि खिलाए जाते हैं.

वैसे इस बीमारी का नाम Trypanosomiasis है.

लोगों का मानना है कि ऐसा करने से सांप का जहर फैलता है और ऊंट ठीक होता है. साथ ही इससे आंसू आते हैं और बीमारी ठीक हो जाती है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप खिलाने के पीछे कोई बैज्ञानिक कारण नहीं है और ऐसा किया जाना गलत है.

VIEW ALL

Read Next Story