चींटियां क्या खाती-पीती हैं?

प्राकृतिक भोजन यानी बीज,पौधे और कब जैसे मीठे तरल पदार्थ खाना पसंद करती है.

क्या नॉनवेज भी खाती है चींटियां?

नॉनवेज को भी खाना पसंद करती और मिठाई तो उन्हें काफी पसंद है

क्या चींटियां पानी पीती हैं,

आपको जानकर फिर से आश्चर्य होगा कि चीटियां पानी भी पीती है परंतु केवल पत्तों पर जमी ओस की बूंदों से अपनी प्यास बुझाती हैं.

चींटी कितने घंटे सोती है?

चीटियां दिनभर में करीब 250 झपकियां लेती हैं

चीटियों की एक झपकी एक मिनट से ज्यादा नहीं होती

अर्थात 24 घंटे में 250 झपकियां यानी 4 घंटे 48 मिनट की नींद ले लेती हैं.

चींटी की आयु कितनी है

चीटियों की आयु 4 से 7 साल तक होती है.

रानी चींटी की आयु कितनी है

रानी चींटी करीब 15 साल तक जीवित रहती है.

रानी चींटी कितने अंडे देती है

रानी चींटी अपने जीवन में लगभग 70000 अंडे देती है। आपके घर में जो चीटियां निकल कर आती हैं उन्हें मजदूर चींटी कहते हैं.

चीटियों के कितने प्रकार होते हैं

मनुष्य द्वारा पृथ्वी पर चीटियों के 10,000 से अधिक प्रकार देखे गए हैं.

क्या चीटियां अंधी होती है

हां, चीटियां अंधी होती हैं, उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता

चीटियां एक कतार में क्यों चलती हैं

रानी चींटी सबसे आगे चलती है। वह फेरोमोंस नाम का एक केमिकल छोड़ती है। इसी केमिकल की स्मेल की मदद से सभी चीटियां रानी चींटी को फॉलो करती हैं।

VIEW ALL

Read Next Story