भूलकर भी दोपहर के वक्त मंदिर में ना रखें कदम,वरना हो जायेगा अनर्थ

Anuj Singh
May 13, 2024

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में जाना पूजा करना तथा आध्यात्मिक उत्थान के लिए सबसे बड़ा केंद्र है.

हिंदू मंदिर

देश में कई सारे हिंदू मंदिर हैं,जिनके अपने-अपने नियम भी हैं.

सख्त मना

देश के कुछ मंदिरों में पुरुषों को तो कुछ में स्त्रियों को जाना सख्त मना है.

दोपहर

आज हम बताएंगे की आखीर दोपहर के समय मंदिर में क्यों नहीं जाना चाहिए.

धार्मिक ग्रंथों में इसको लेकर कई सारी बातें लिखी हुई हैं.

विश्राम

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार,दोपहर के समय भगवान का विश्राम का समय होता है,जिस कारण मंदिर में नहीं जाना चाहिए.

आलस्य

दोपहर के समय हमारा शरीर आलस्य से भरा होता है,ऐसे में हमारा मन पूजा-पाठ में नहीं लगता है.

प्रेत और अतृप्त

दोपहर के समय कहा जाता है कि प्रेत और अतृप्त आत्माएं मंदिर के आसपास घूमती हैं,जिससे उनको मुक्ति मिल जाए.

पूजा

दोपहर के समय घर के अंदर भी पूजा नहीं करनी चाहिए,पूजा करके आप प्रभु के शयन में विघ्न डालते हैं.

ऊर्जा

सुबह और शाम के समय आप ऊर्जा से भरे होते हैं,जिस कारण आपको इस वक्त ही पूजा करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story