Transgender Facts : हर किन्नर एक रात की शादी करता है

Zee Rajasthan Web Team
Apr 22, 2024

एक रात की सुहागिन

दूसरों की शादी की खुशियां मनाने वाले किन्नर खुद एक ही रात की शादी करते हैं और एक ही के साथ ये शादी होती है.

अगले दिन विधवा

शादी के रात तक किन्नर सुहागिन होते हैं और फिर एक रात के बाद सुबह होते ही विधवा हो जाते हैं.

इरावन भगवान

किन्नर, अर्जुन और नाग कन्या उलूपी की संतान इरावन को अपना भगवान मानते हैं.

शादी

हर किन्नर की शादी भगवान इरावन से होती है.

धूम धाम से शादी

हर किन्नर की शादी भगवान इरावन से होती है. शादी में सारे रीति रिवाज निभाए जाते हैं.

मगंलसूत्र

इरावन के नाम का मंगलसूत्र भी पहनते हैं. शादी के अगले ही दिन इरावन भगवान की मूर्ति को पहले तो पूरे शहर में घुमाया जाता है,

लेकिन फिर मिलकर उसे तोड़ दिया जाता है. इसके बाद सभी किन्नर रोते हैं.

अपना पूरा सोलह श्रृंगार उतार फेंकते हैं और विधवा होने का दुख मनाते हैं.

कौन है इरावन भगवान ?

महाभारत में श्रीकृष्ण खुद मोहिनी रूप में इरावन से विवाह कर लेते हैं और फिर अगले दिन इरावन की बलि होती है.

नोहिनी रूप

श्रीकृष्ण ने बलि के बाद मोहिनी रूप में विधवा बनकर विलाप भी किया.

पुरानी परंपरा

उसी दिन से किन्नर इस परंपरा को मानते हुए. खुद को एक दिन की सुहागिन कर लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story