काली मिर्च के चमत्कारी उपाय, जो सूनी जिंदगी में घोल देंगे मिठास

Pragati Awasthi
Apr 23, 2024

झट से पूरे होंगे काम

अगर किसी महत्वपूर्ण काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो काली मिर्च को मुख्य दरवाजे पर रखें और फिर उस पर पैर रखकर आगे बढ़ें.

बैंक बैलेंस बढ़ाने का उपाय

5 काली मिर्च के दाने सिर से 7 बार वारे और फिर सून जगर पर चारों दिशाओं में एक एक दाना फेंक कर, 5वां दाना आसमान की तरफ फेंक दे और बिना पीछे देखें लौट आएं.

शनि की ढैय्या से मुक्ति

काली मिर्च और एक सिक्के को काले कपड़े में बांधे और इसे किसी को दान कर दें, शनि की ढैत्या के प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है.

शत्रुओं से बचाव

काली मिर्च के दाने को हाथ में लें और ऊं क्लीं बीज मंत्र का जप कर, परिवार के हर सदस्य के सिर से वार कर दक्षिण दिशा में फेंक दें.

बुरी नजर

7 से 8 काली मिर्च के दानें लें और इसे घर के किसी कोने में रखकर जला दें. ऐसा करने से घर पर लगी बुरी नजर हट जाती है.

याद रहें अगर जातक की कुंडली में ही शनिदोष है या फिर शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है तो खाने में काले नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें

चमत्कारिक है उपाय

किसी भी काम में आ रही अड़चन और बार बार मानसिक रूप से परेशान होन पर काली मिर्च को सात खुद पर बार कर बहते जल में प्रवाहित करे

अग्नि को समर्पित

काली मिर्च को हमेशा से बेहतरीन ज्योतिष उपाय माना जाता है, इसलिए पाजू पाठ के दौरान अग्नि को भी काली मिर्च समर्पित की जाती है

पूरी होगी मनोकामना

काली मिर्च के 5 दाने हाथ में लें और फिर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके इष्ट देव को याद करें और अपनी मनोकामना कहें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story