डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Apr 22, 2024

राजस्थान के ऐसे हनुमान मंदिर,जहां दर्शन मात्र से ही खुलता है भाग्य के ताला

दाढ़ी और मूंछ वाले हनुमान जी

राजस्थान के चुरू में सालासर बालाजी का भव्य मंदिर स्थित है.यहां देश-विदेश से भक्त बालाजी के दर्शन करने आते हैं.इस मंदिर के हनुमान जी की प्रतिमा दाढ़ी और मूंछ वाली है.

खोले के हनुमानजी मंदिर

राजधानी में में दिल्ली रोड पर अरावली की पहाड़ियों के बीच के खोले के हनुमानजी मंदिर है.देश-विदेश से पर्यटक यहां हनुमानजी के दर्शन के लिए आते हैं.

श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की मान्यता पूरे देश-विदेश तक फैली हुई है.यहां हनुमान जी बाल रूप में विराजमान हैं.धार्मिक मान्यता के अनुसार,यहां पर भूत, प्रेत, पिशाच उतारे जाते हैं.

श्री वीर हनुमान मंदिर

जयपुर जिले के पर्वत शिखर पर सामोद वीर हनुमानजी का मंदिर स्थित है.यहां हनुमान जी के दर्शन के लिए लोगों को 1100 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.

श्री काले हनुमान जी मंदिर

हमेशा हमने हनुमान जी की मूर्ति को लाल रंग का देखा है लेकिन जयपुर के चांदी की टकसाल में काले रंग के हनुमान जी की मुर्ती पूजी जाती है.मान्यता है कि यहां ऊपरी बाधाएं दूर होती हैं.

पापड़ के हनुमान जी

राजस्थान के राजधानी में पापड़ के हनुमान मंदिर स्थित है.मान्यता है कि इस मंदिर की खोज एक निर्धन ब्राह्मण बालक द्वारा की गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story