कोटा-बूंदी जिले की सरहद पर तुलसी गांव में स्थित 20 सितंबर सुबह 11 बजे की गई इस कार्रवाई के बारे में ग्रामीणों को कानों कान खबर नहीं लगी.
KDA (Kota Development Authority)
KDA का जत्था वापस लौट आया तो ग्रामीणों को इस बारे में जानकारी मिली.
कोटा न्यूज
ये छतरी कोटा एयरपोर्ट की जद में आती है. जिसे ध्वस्त करने को लेकर ग्रामीणों, राजपूत समाज,करणी सेना के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया.
राजस्थान न्यूज
मामले को लेकर पूर्व राज परिवार ने भी भारी रोष जताया.
भंवर जितेंद्र सिंह
छतरी तोड़ने के मामले को लेकर पूर्व राज परिवार के सदस्य इज्जयराज सिंह, महाराव वंशवर्धन सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह...
गजेंद्र सिंह शेखावत
....केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, दिया कुमारी और बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी रोष व्यक्त किया.
कोटा छतरी तोड़े जाने का मामला
हालांकि मामले में अपडेट ये है कि एयरपोर्ट की जमीन पर राव सूरजमल हाड़ा की छतरी का जागृत स्थल पर पुनर्निर्माण विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ.
राव सूरजमल हाडा
इस दौरान पूर्व राज परिवार के सदस्यों ने एयरपोर्ट का नाम राव सूरजमल हाडा के नाम पर रखने का भी जिक्र किया.
कोटा एयरपोर्ट का नाम बदलने की चर्चा
ऐसे में पूर्व राज परिवार के सदस्यों की मांग को ध्यान में रखते हुए चर्चा है कि कोटा एयरपोर्ट का नाम बदला जा सकता है.
फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं
हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है.