राजस्थान को रजवाड़ों का शहर क्यों कहते हैं?

Anuj Singh
Jul 03, 2024

वीरों की भूमि

राजस्थान को वीरों की भूमि कहा जाता है.

इतिहास

राजस्थान में कई सारे ऐसे राजा आएं,जिन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया.

राजवाड़े

आजादी से पहले राजस्थान में राजाओं के राजवाड़े होते थे.

राजा

राजस्थान की धरती पर कई सारे राजाओं ने राज किया.

राजाओं की याद

राजस्थान का नाम सुनते ही सुर्वीता से भरे राजाओं की याद आ जाती है.

राजपूत राजा

राजस्थान की रियासत पर राजपूत राजाओं ने सबसे ज्यादा राज किया है.

रजवाड़ों का शहर

राजाओं के कारण ही राजस्थान का नाम रजवाड़ों का शहर कहा जाता है.

19 रियासत

राजस्थान के कुल 19 रियासतों पर राजपूत राजाओं ने राज किया था.

स्वतंत्रता

यहां के राजा स्वतंत्रता तक कभी भी बाहरी आक्रमणकारियों से हार नहीं मानी थी.

राजस्थान बाप्पा रावल, राणा कुंभा, राणा सांगा और राणा प्रताप जैसे प्रतापी राजाओं की भूमि रही है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story