दिवाली के एक दिन पहले नरक चौदस या छोटी दिवाली मनाई जाती है.
इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, इसलिए इसे नरक चतुर्दशी कहा जाता है.
नरक चतुर्दशी वाले दिन कुछ कामों को वर्जित माना गया है. ऐसे में आइये जानते हैं कि वो कौन से काम हैं...
इस दिन अपने घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. किसी काम से बाहर जाना पड़े तो कोई सदस्य घर पर ही रहे.
नरक चतुर्दशी पर घर की दक्षिण दिशा में एक दीपक जलाकर उसमें कौड़ी, 1 रुपये का सिक्का रखें.
नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी झाड़ू को पैर न मारें. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
इस दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़ा से बचें.
इस दिन घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी गंदगी न करें. दरअसल, इसे यम की दिशा मानी गई है. ऐसे इसे गंदा रखने से यमराज नाराज हो जाते हैं.
नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी तेल का दान नहीं करना चाहिए.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.