कमजोरी करें दूर

चिलगोजा खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है साथ ही प्रोटीन-विटामिन भी पूरा होता है.

Preeti Chauhan
Jun 22, 2023

इंसुलिन बढ़ाता है चिलगोजा

चिलगोजा शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाता है.

डायबिटीज से राहत

रोज चिलगोजा खाने से डायबिटीज के मरीज को राहत मिलती है.

एंटी डायबेटिक गुणों से भरपूर

चिलगोजे के एंटी-डायबेटिक गुण डायबिटीज से दूर शरीर को सेहतमंद बनाता है.

दिल को रखता है दुरुस्त

चिलगोजे में पाए जाने वाला सैचुरेटेड फैट दिल को दुरुस्त रखता है. डॉक्टर्स भी मरीजों को इसे खाने की सलाह देते हैं

फैटी एसिड से भरपूर

चिलगोजे में फैटी ऐसिड और आयरन होता है. जो नपुंसकता की समस्या दूर करने में सहायक होता है

प्रजनन क्षमता

चिलगोजे में मौजूद फैटी ऐसिड प्रजनन क्षमता बरकरार करता है और स्पर्म काउंट भी बढ़ाता है.

बढ़ाता है टेस्टोस्टेरॉन लेवल

चिलगोजे का सेवन करने से टेस्टोस्टेरॉन लेवल बढ़ता है, जिससे ओवरऑल सेक्शुअल हेल्थ सही रहती है.

प्रेग्नेंसी के लिए मददगार

चिलगोजे में ऐंटिबैक्टीरियल और ऐंटिवायरल गुण मौजूद हैं. जो हानिकारक केमिकल्स से बॉडी की रक्षा करते हैं.

कॉलेस्ट्रॉल रखे सामान्य

चिलगोजे में टोकोफेरोल मौजूद होता है, जो आपके बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story