पीले दांतों से छुटकारा पाना है तो करें ये घरेलू उपाय

Padma Shree Shubham
Oct 05, 2023

नीम

दांतों से पीलापन दूर करने के लिए नीम के पाउडर (Neem Powder) का पेस्ट ब्रश में लेकर दांतों की सफाई करें.

एंटीबैक्टीरियल गुणों वाला नीम दांतों से बैक्टीरिया को दूर करता है और दांतों की सेहत अच्छी कर देता है. नीम के दातुन भी दांत साफ करता है.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा (Baking Soda) दांतों के पीलेपन पर ब्लीच की तरह काम करता है.

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट 3 से 4 मिनट तक दांतों पर लगाने और फिर ब्रश पर टूथपेस्ट लेकर दांतों को रोज की तरह साफ करना फायदेमंद होगा.

नींबू का छिलका

रोज की खाना खाने के बादं नींबू के छिलके को अपने दांतों पर घिसें इससे दांत सफेद होंगे.

सरसो का तेल

सरसो के तेल की कुछ बूंदें आधा चम्मच नमक (Salt) में मिलाएं और दांतों पर कुछ मिनट रगड़ें.को साफ करें.

सरसो के तेल और नमक के पेस्ट से दांतों को साफ करने से दांत चमक जाएंगे.

स्ट्रॉबेरी

दांतों को प्राकृतिक रूप से अगर चमकदार बनाना है तो स्ट्रॉबेरी को एक बर्तन में हल्का कूटें और फिर 5 से 6 मिनट दातों पर लगाए रखें.

स्ट्रॉबेरी के पेस्ट को दातों पर इस्तेमाल करने से मुंह का गंदा स्वाद दूर होगा और दांत सफेद भी हो जाएंगे. मुंह की बदबू भी दूर होगी.

VIEW ALL

Read Next Story