शहर में रामघाट रोड पर रहने वाले जाम से अलीगड़ के लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी. दाऊद खां रेलवे स्टेशन से हरदुआगंज के बीच बनने वाले इस फ्लाई ओवर की लंबाई 22 किलोमीटर होगी.
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ से हरदुआगंज रेल मार्ग पर 22 किमी लंबा रेलवे फ्लाईओेवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
यह अलीगढ़ जिले का सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा. निर्माण कार्य वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये रेलवे फ्लाईओवर जो हरदुआगंज-दाऊद खां के बीच अलीगढ़ में बनाया जाएगा. इसके लिए कोल और गभाना तहसील के 20 गांवों से लगभग 14.1 हेक्टेयर जमीन दी जाएगी.
सह परियोजना कोल तहसील के 18 गांवों और गभाना तहसील के 2 गांवों की जमीन देगी.
इस परियोजना में गभाना तहसील के जमालपुर सिया और रफीपुर सिया गांवों की जमीन भी शामिल होगी. इससे किसानों को मुआवजा भी मिलेगा.
इस 22 किलोमीटर लंबे रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण के लिए लगभग 1250 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह उपनगरीय क्षेत्र में सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा.
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो प्रमुख रेल मार्ग है, जिससे यह जंक्शन बनता है. इस फ्लाईओवर के निर्माण से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से हरदुआगंज-बरेली की ब्रांच रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन आसानी से हो जाएगा.
इस लाइन से हावड़ा की तरफ जाने वाली ट्रेनें और हरदुआगंज-बरेली जाने वाली ट्रेनें हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग से गुजरती हैं. ट्रेनों को स्टेशन पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी.
इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने दाऊद खां से हरदुआगंज तक 22 किलोमीटर लंबा रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण कराने का निर्णय लिया है.
इस रेलवे फ्लाईओवर की स्थापना से अलीगढ़ क्षेत्र के संचालन में सुधार होगा. नक्शा, ड्राइंग, डिजाइन और जमीन अधिग्रहण की लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई हैं .