अयोध्‍या दिवाली पर फ‍िर रचेगा इतिहास, इस बार 24 लाख दीपों से जगमगाएगा सरयू घाट

Zee News Desk
Oct 23, 2023

21 लाख जगमगाते दीप

इस दिवाली अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव में 11 नवंबर को 21 लाख जगमगाते दीपों की अवलियां दिखेंगी.

25 हजार लोग निभायेंगे जिम्मेदारी

दीपों को सजाने से लेकर प्रज्ज्वलित करने की बड़ी जिम्मेदारी 25 हजार लोगों पर है.

25 हजार के पार होगी संख्या

पिछले वर्ष 21 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने पूरे दीपोत्सव को दिव्यता और भव्यता प्रदान की थी, यह संख्या इस बार 25 हजार होगी.

प्राचीन काल से

पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपावली को दीप पर्व के रूप में मनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है.

अयोध्याधाम की महिमा से परिचित

प्रदेश सरकार इसे दीपोत्सव के माध्यम से फिर से प्रतिष्ठित कर संपूर्ण संसार को अयोध्याधाम की महिमा से परिचित कराने का कार्य कर रही है.

आईकार्ड में क्यूआर कोड

स्वयंसेवकों को आईकार्ड जारी किया जाएगा. इसमें क्यूआर कोड भी लगा रहेगा.

कीर्तिमान रचने की तैयारी

इस वर्ष फिर कीर्तिमान रचने की तैयारी कर रहे हैं, इस वर्ष दीपोत्सव में 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है.

चार हजार छात्र-छात्राएं

इस कार्यक्रम के दौरान इंटर कालेजों के चार हजार छात्र-छात्राएं शामिल किए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story