यदि आप बालों की समस्या से लम्बे समय से जूझ रहे है तो ये खबर आपके लिए है , इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल करके आप काले लम्बे और घने बाल पा सकते है
पुराने समय से ही शिकाकाई का इस्तेमाल बालों की देखभाल के लिए किया जा रहा है , ये जड़ी बूटी के सामान है
शिकाकाई में कई तरह के पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट पाएं जाते है जो बालों को अधिक हेल्दी कर देता है
चलिए जानते है हम शिकाकाई की मदद से कैसे काले घने और लम्बे बाल पा सकते है
शिकाकाई के तेल और शैम्पू दोनों ही बालों के लिए रामबाण मानें जाते है , आप इसके तेल और शैम्पू को घर पर भी आसानी से बना सकते है , इसका शैंपू आपके बालों को जड़ने से रोकता है है साथ ही इससे बाल और भी मजबूत हो जाते है
अगर आपको साफ स्कल्प चाहिए तो आप सिकाकाई से बना शैम्पू का उपयोग करें , सिकाकाई में एंटी बैक्टीरियल गुण होते है , इसके उपयोग से ये आपके बालों को फंगल से भी दूर रखेगा
बालों की रुसी समस्या से शिकाकाई छुटकारा दिला सकता है , इसमें एंटी फंगल गुण होते है , जिसके वजह से ये बालों में रुसी को बढ़ने नहीं देता है