5 ऐसी फिल्में जिनको सिनेमा घरों में नहीं मिल पाई थी जगह ! लेकिन आप देख सकते है Ott प्लेटफार्म पर
हर साल भारत में हज़ारों फिल्मे बनाई जाती है , जिसमे से कुछ अपने कंटेंट की वजह से बैन हो जाती है.
इन बैन फिल्मो को आप OTT प्लेटफॉर्म्स या यूटुब पर देख सकते है.
आइए जानते है ये बैन फिल्मे कौन कौन सी है.
लव मूवी एक गे कपल की लवस्टोरी है जिसे रिलीज़ होने से पहले ही बैन कर दिया था , लेकिन ये मूवी आपको युटुब पर देखने को मिल जाएगी.
एंग्री इंडियन गॉडेजिस मूवी को सिनेमा घरों में चलने की इजाजत थी पर सेंसर बोर्ड ने इसपर कई कट किये थे.
फायर एक अवार्ड विनिंग फिल्म थी पर इसके कंटेंट की वजह से बाद में ये बैन कर दी गई.
अनफ्रीडम मूवी लेसबियन कपल की प्रेम कहानी पर आधारित थी ,इसे बोल्ड कंटेंट की
अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे को भी सिनेमा घरों में जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन आप इसे Hotstar, Lionsgate Play पर देख सकते है